अग्रसेन जयंती का शुभारंभ आज-
अग्रसेन जयंती का शुभारंभ आगामी आज २४ सितम्बर को रात्रि ८ बजे स्थानीय
मध्य देशीय अग्रवाल धर्मशाला के अग्रसेन सभागार मे होगा जिसमें कोटा के मशहूर
श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस. सी. अग्रवाल ( उप मुख्य संचालक कृषि ) होंगे.....
इस भव्य अग्रसेन सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर सभी अग्र बन्धुओं से सपरिवार कार्यक्रम में पहुंचकर आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई है।
No comments:
Post a Comment