अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू
शिवपुरी- श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव वर्ष 2011 के आयोजन की तैयारियां का शुभारंभ अग्रवाल समाज द्वारा शुरू कर दिया गया है। स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर प्रतिदिन समाज के वरिष्ठजनों की आवश्यक बैठकों का क्रम शुरू हो गया है जिसमें कार्यक्रमों को भव्य व आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए सुझाव देकर आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए जा रहे है। महोत्सव को गरिमामय बनाने के लिए बच्चों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
अग्रसेन जयंती महोत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रदत्त जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2011 में आयोजित होने वाले अग्रसेन सप्ताह अग्रसेन जयंती महोत्सव को भव्य व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। अग्रसेन सप्ताह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर प्रतिदिन समाज बन्धुओं की बैठकों का क्रम जारी है जहां विभिन्न तैयारियां का श्रीगणेश कर दिया गया है।
अग्रसेन जयंती का शुभारंभ आगामी 24 सितम्बर को होगा जिसमें कोटा के मशहूर श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी, 25 सितम्बर को अग्र बन्धु जिला चिकित्सालय में रक्तकोष बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदन करेंगे, इसी दिन विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी आयोजित होगी जिनमें श्रीकृष्ण जी के पोस्टर सजाओ, रस्सी कूद, चेयर रेस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी, 26 सितम्बर को भी राखी बनाओ, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, मटकीफोड़ प्रतियोगिता, डांस इण्डिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, 27 सितम्बर को अनाज की रंगोली, लिखित प्रश्न-पत्र, समधी-समधिन की मीठी नोंकझोंक पर आयोजित नाटक कार्यक्रम व इसी दिन रात्रि को प्रतिभा सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।
इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद 28 सितम्बर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रात:6 बजे प्रभातफेरी व दोप.11 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती एवं सहभोज आयोजित होगा तत्पश्चात सायंकाल 6 बजे शोभायात्रा चल समारोह निकाला जाएगा और आरती व प्रसाद वितरण होगा। 29 सितम्बर को समाज की वार्षिक आमसभा एवं वार्षिक चुनाव कराए जाऐंगे और नए अध्यक्ष व टीम का गठन होगा। इन सभी कार्यक्रमों में सभी अग्रवाल बन्धुओं से बढ़-चढ़करक कार्यक्रमों में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment