Friday, September 2, 2011

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी एक परिचय


मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा है ! समाज ने हमेशा एक से बढकर एक उन्नति का काम किये हैं, फिर चाहे वो शादियों में फ़िज़ूल खर्ची रोकने के लिए आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन हो या पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिवरों का आयोजन हो, समाज ने हमेशा बाद चढ़ कर प्रत्येक कार्य को अंजाम दिया है, समाज की एक जुटता का ही परिणाम है की आज मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला का बदला हुआ रूप किसी शानदार ५ सितारा होटल से कम नहीं आँका जा सकता, धर्मशाला के अग्रसेन सभागार मैं नित्य राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, सन २००१ के बाद समाज ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है शायद वहां तक पहुंचे की पहले कल्पना भी नहीं की गयी होगी, अग्रसेन उद्यान , महाराजा अग्रसेन सभागार, महाराजा अग्रसेन चोक और महालक्ष्मी सभागार हमारे समाज की उन्नति की कहानी बयां करते हैं, और साथ ही नित्य अग्रसेन जयंती का बदलता रूप समाज की एकता की कहानी बयां करता है, 
इस बार 28 september 2011 को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही है ,सकल अग्रवाल समाज से निवेदन है की वो जयंती कार्यकर्मो मैं सपरिवार भाग लेकर आयोजन को सफल बनायें
                                                    



No comments:

Post a Comment