Wednesday, January 19, 2011

helth camp aayojit

हड्डी एवं  जोड़ रोग शिविर संपन्न
अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा दिनांक १५/०१/२०११ को एक निःशुल्क  दंत, हड्डी एवेम जोड़ रोग शिविर का  आयोजन किया गया जिसमे इंदौर के डॉ. तन्मय चौधरी, डॉ. अनुराग भार्गव, डॉ. प्राची चौधरी, डॉ. त्रिवेणी भार्गव, डॉ, ऋतू गोयल, डॉ. एनी गुप्ता ने कई रोगियों का निश्शुल्क परिक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया, इस अवसर पर समाज की और से रोगियों की निशुल्क आवश्यक जांचें क्स्रय एवं दवाओ का वितरण किया गया. इस अवसर पर समस्त समाज के गणमान्य नागरिक पधाधिकारी एव पत्रकार बंधु तथा बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित थे.

रिपोर्ट- दिलीप जैन

No comments:

Post a Comment